धनसिंह—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। वार्ड 76 वैशाली की पार्षद शिवानी गौरव सोलंकी के कोटे से सेक्टर 1 में मकान संख्या 557 से मकान संख्या 588 तक बन रही सड़क का कार्य भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गौरव सोलंकी जी ने शुरू कराया। पार्षद जी ने बताया कि यह रोड पिछले कई सालों से टूटी पड़ी थी आज यह सड़क डैस द्वारा बना दी जाएगी तथा इसके साथ में इंटरलॉक टाइल्स द्वारा साइड पटरी का भी निर्माण कराया जाएगा।
Comments
Post a Comment