धनसिंह—समीक्षा न्यूज
नगर पालिका परिषद् खोडा मकनपुर जनपद-गाजियाबाद में पेयजल समस्या के सम्बन्ध में।
आदर्श कम्पोजित विद्यालय एवं अभ्युदय कम्पोजित विद्यालय योजना शहरी क्षेत्र के विद्यालयों में भी लागू हो
गाजियाबाद/लखनऊ। विधायक सुनील शर्मा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन सौंपा जिसमें कहा गया कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में प्रत्येक जनपद में पूर्व में संचालित कम्पोजिट विद्यालयों में आदर्श कम्पोजित विद्यालय एवं अभ्युदय कम्पोजित विद्यालय योजना लायी गयी है जिसमें प्रत्येक जनपद में एक आदर्श कम्पोजित विद्यालय व ब्लॉक स्तर पर अभ्युदय कम्पोजिट विद्यालय को कक्षा 12 तक उच्चीकृत करने की योजना है।
मेरा आपसे विनम्र अनुरोध है कि यह योजना नगरीय क्षेत्रों के परिषदीय विद्यालयों के लिए नहीं है केवल ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों के लिए बनायी गयी है जबकि नगरीय क्षेत्र की आवश्यकताओं को देखते हुए यह योजना शहरी क्षेत्र के विद्यालयों में भी लागू होनी चाहिए।
आपसे विनम्र प्रार्थना है कि उपरोक्त दोनों योजनाओं के अन्तर्गत प्रत्येक नगर निगम क्षेत्र में कम से कम विधान सभा स्तर पर एक-एक विद्यालय को उच्चीकृत किया जाये। इसके साथ यह भी निवेदन है कि लम्बे समय से नगरीय क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों का बहुत अभाव है जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में भरपूर मात्रा में शिक्षकों की नियुक्ति हुई है। मेरा अनुरोध है कि प्राथमिक विद्यालयों में या तो शिक्षकों की नई भर्ती की जाये या ग्रामीण क्षेत्रों से नगरीय क्षेत्रों में शिक्षक स्थानांतरण करके भेजे जायें।
वहीं दूसरे ज्ञापन में कहा गया कि उपरोक्त नगर पालिका परिषद् मेरे विधान सभा क्षेत्र के अन्तर्गत है जहां की आबादी लगभग 6-7 लाख के बीच है तथा यहां निम्न आय वर्ग के लोग व श्रमिक वर्ग के लोग निवास करते है। नगर पालिका परिषद् क्षेत्र में किसी भी प्रकार की पेयजल की आपूर्ति नहीं है। भूमिगत जल पीने योग्य नहीं है जिसका टी०डी०एस० 3000 से ज्यादा है तथा लगभग 500 फिट की गहराई पर पानी मिलता है वह भी पीने योग्य नहीं है। यह क्षेत्र डार्क जोन में आता है। इस प्रकार यहां पीने के पानी का भारी संकट है। खोड़ा क्षेत्र की तुलना हम लातूर से कर सकते है। यहां की जनता इस समस्या को लेकर बहुत ही आकोशित एवं पीड़ित है। महोदय, अमृत 20 योजना के अन्तर्गत प्रदेश की सभी नगर पालिकाओं में पेयजल की व्यवस्था की जानी प्रस्तावित है। मेरा आपसे विनम्र निवेदन है कि नगर पालिका परिषद् खोड़ा की समस्या को देखते हुए उपरोक्त योजना यहां प्राथमिकता के रूप से लागू किये जाने हेतु सम्बन्धित को आदेशित करने का कष्ट करें।
Comments
Post a Comment