धनसिंह—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। वार्ड 72 के पार्षद मनोज गोयल द्वारा निगम निधि से सेक्टर 1 वैशाली दीन दयाल उपाध्याय पार्क में हाई मास्क लाइट लगवाई गई जिसका शुभारंभ समाजसेवी मंजू गौतम द्वारा नारियल फोड़कर किया गया कुछ समय पहले यह पार्क खड्डे वाले पार्क के नाम से मशहूर था क्योंकि यहां बहुत बड़ा खड्डा था पार्षद मनोज गोयल और गाजियाबाद की महापौर आशा शर्मा जी के प्रयासों द्वारा इस पार्क में मिट्टी भराई चलने के लिए फुटपाथ घास और पौधे तथा बच्चों को खेलने के लिए झूले लगाए गए पार्क में हाई मास्क लगाने की वजह से क्षेत्र के लोगों में काफी खुशी है अब रात में भी पार्क में लोग घूमने लगे हैं इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी सुभाष शर्मा वरिष्ठ भाजपा नेता अवधेश कटियार अशोक वर्मा सुनील सराफ शिव शंकर उपाध्याय एस एल मिश्रा युवा नेता जस घनश्याम गुप्ता भूपेंदर किशन गोपाल नामदेव आर एस चौहान विभा सिंह सुषमा चौधरी रीना गुप्ता गुंजन माथुर नेहा रस्तोगी सपरा लाखन सिंह दीपक गोस्वामी अंजना शर्मा कैलाश गोयल नीरज सहित क्षेत्र के अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे
Comments
Post a Comment