बैठक में ग्राम प्रहरियों को एसएचओ व एसआई ने दिए आवश्यक निर्देश

वाचस्पति रयाल, समीक्षा न्यूज 

किन्नरों द्वारा गांव क्षेत्र में होने वाले शुभ कार्यों पर धनराशि ऐंठने का आरोप



नरेन्द्रनगर। यहां स्थित थाना परिसर में एसएचओ प्रदीप पंत तथा एसआई शांति प्रसाद डिमरी ने ग्राम प्रहरियों की बैठक लेकर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

  बैठक में उस वक्त खामोशी छा गयी,जब ग्राम डौंर व सोनी के ग्राम प्रहरियों ने गांव क्षेत्र में होने वाले शादी,ब्याह,चूड़ा कर्म आदि उत्सवों पर किन्नरों के द्वारा गांव में जाकर सम्बंधित परिवार जनों से हजारों रुपये की माँग करने व किन्नरों के मनमाफिक धनराशि न दिए जाने पर उनके द्वारा अभद्रता करने का मामला उठाया।

  एसएचओ प्रदीप पंत तथा एसआई शांति प्रसाद डिमरी ने ग्राम प्रहरियों को निर्देश दिए कि गांव क्षेत्र में बगैर सत्यापन के किसी भी बाहरी व्यक्ति को प्रवेश न करने दिया जाए, ग्राम प्रहरियों से कहा गया कि गांव क्षेत्र में फेरी वाले तरह-तरह का सामान बेचते हैं,उनसे क्षेत्र से संबंधित थाने का अनुमति पत्र मांगा जाए, बगैर अनुमति पत्र के वे गांवों में प्रवेश न करें। गांव में किसी भी तरह का विवाद का अंदेशा होने पर थाने को सूचित किया जाए।

   गांव क्षेत्र में शादी,ब्याह, चूड़ा कर्म आदि उत्सवों पर किन्नरों द्वारा गांव में जाकर संबंधित परिवार से हजारों में धनराशि ऐंठने का मुद्दा बैठक में छाया रहा।

   ग्राम प्रहरियों के मुताबिक अभी पिछले दिनों डौंर में हुई शादी के नाम पर किन्नरों की टीम 11 हजार तथा सोनी से 51 सौ रुपये ऐंठ कर ले गये।

  संबंधित परिवारों से इतनी बड़ी धनराशि न देने पर किन्नरों ने अभद्रता की है। ग्राम प्रहरियों का कहना था कि पुरानी पद्धति और परंपरा के अनुरूप गांव क्षेत्र में होने वाले उत्सवों  पर ढोल दमाऊ बजाने वाले उनके बाजी लोग इसके हकदार होते हैं।

  लेकिन किन्नरों ने मनमर्जी के मुताबिक गांव क्षेत्र में जाकर औजी और बाजी लोगों का हक छीनने का काम कर रहे हैं,जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया है।

  बैठक में धर्म सिंह रावत,प्रताप पुंडीर,संजय नेगी,बालम सिंह, ममता देवी्,लक्ष्मी देवी,रेखा,मनोज,मोहन सिंह असवाल,रामप्रसाद कोठियाल, विक्रम सिंह भंडारी आदि थे।

Comments