समाजवादी चिन्तक, शिक्षाविद, समाजसेवी राम दुलार यादव का 70 वाँ धूम-धाम के साथ मनाया




धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

साहिबाबाद। समाजवादी चिन्तक, शिक्षाविद, समाजसेवी राम दुलार यादव का 70 वाँ  जन्म-दिन समारोह ज्ञानपीठ केन्द्र 1, स्वरुप पार्क जी0 टी0 रोड साहिबाबाद के प्रांगण में धूम-धाम से उनके शुभ चिंतकों द्वारा आयोजित किया गया, समारोह का संचालन पत्रकार शिक्षाविद मुकेश शर्मा ने किया, डा0 विशन लाल गौड़ पूर्व प्राचार्य ने कार्यक्रम की अध्यक्षता किया, एस0पी0 छिब्बर, अवधेश कुमार मिश्र एडवोकेट, शिक्षाविद  जे0 एन0 शर्मा ने आशीर्वाद वचन दिया, तथा कहा कि ज्ञानपीठ केन्द्र में हम सभी सामाजिक, राजनैतिक, अध्यात्मिक ज्ञान अर्जित करते है। महिला उत्थान संस्था की राष्ट्रीय  अध्यक्षा बिन्दू राय ने गीत और शायरी प्रस्तुत कर उपस्थित सैकड़ों महिलाओं, पुरुषों को आत्म विभोर कर दिया। डा0 विशन लाल गौड़ जी ने “कोणार्क रथी सुभाष” पुस्तक राम दुलार यादव को भेंट की। 

समारोह को सम्बोधित करते हुए डा0 विशन लाल गौड़ पूर्व प्राचार्य अपने शिष्य राम दुलार यादव को आशीर्वाद देते हुए कहा कि जैसे चन्द्रमा अकेले अन्धकार को हर लेता है, असंख्य तारे प्रकाश नहीं फैला पाते वैसे राम दुलार मुस्कराता हुआ समाज में शिक्षा का प्रचार-प्रसार कर लोगों की हर तरह से हर समय सहायता में लगा हुआ ज्ञान का प्रकाश फैला रहा है, हमें अपने शिष्य पर गर्व है, कि हमने सादा जीवन उच्च विचारवान महामानव पैदा किया जिसका जीवन बेदाग है। उसने कोई असामाजिक कार्य नहीं किया, जिससे हमारा सिर झुके, बल्कि हर जगह हमारे मस्तक को ऊँचा किया, गुरु को सबसे अधिक ख़ुशी होती है कि उसका शिष्य लोगों के लिए समर्पित है, गुरु-शिष्य का नाता पिता-पुत्र का होता है, मै इनके उज्वल भविष्य की कामना करता हूँ। समारोह में सैकड़ों लोगों ने भाग लेकर माला-फूल, बुके देकर राम दुलार यादव को सम्मानित किया, महिला शक्ति ने विशाल केक काटकर तथा पण्डित मदन मोहन मालवीय नि:शुल्क पुस्तकालय और वाचनालय वैशाली के बच्चों ने केक काटकर ख़ुशी मनाया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शामिल रहे: डा0 विशन लाल गौड़, मुकेश शर्मा, जे0 एन0 शर्मा, एस0 पी0 छिब्बर, कमलेश चौधरी, संजू शर्मा, एस0एन0 जायसवाल, बाबू सिंह आर्य, अवधेश कुमार मिश्र, डा0 देवकर्ण चौहान, ओम प्रकाश अरोड़ा, के0के0 दीक्षित, बिन्दू राय, उर्मिला पटेल, डा0 नीतू जैन, माजिद ठाकरान, राहुल यादव, रेनूपुरी, अवधेश यादव, गुड्डू यादव, चक्रधारी दुबे, किरण कालिया, जुबैर अहमद, अनीता सिंह, राम नरेश यादव, संजय पटेल, शबाना, मोहम्मद कल्लन पार्षद नगर निगम, अंशु ठाकुर, विक्की ठाकुर, सुनील चौहान एडवोकेट, सम्राट सिंह यादव आदि सैकड़ों लोगों ने शुभ कामना दे, दीर्घायु होने की कामना की।

Comments