पंजाबी सभा गाजियाबाद ने गुरू अर्जुन देव जी के शहीदी दिवस पर लगाई छबील



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। सिक्ख धर्म के पांचवे गुरू अर्जुन देव जी के शहीदी दिवस पर पंजाबी सभा गाजियाबाद द्वारा इंदिरापुरम कार्यालय पर छबील की सेवा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हरमीत बक्शी अध्यक्ष, मनबिर सिंह भाटिया महासचिव, रिषभ राणा कोषाध्यक्ष, नरेश अरोड़ा उपाध्यक्ष, मनोहर लाल दुग्गल उपाध्यक्ष, हरीश मनचंदा सचिव, तेजेंद्र सिंह, परमपाल सिंह, अनुपम बक्शी, गितिका नारंग, एचके भाटिया, विजय गुलाटी एवं आरआर खन्ना संरक्षक सहित अन्य लोग मौजूद रहे।








Comments