वाचस्पति रयाल -समीक्षा न्यूज़
नरेन्द्रनगर। विश्व पर्यावरण दिवस पर महाविद्यालय पोखरी में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।
इस मौके पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ शशि बाला वर्मा के निर्देशन व एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी डॉ राम भरोसे के संचालन में महाविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण,साफ-सफाई तथा पोस्टर प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत एनएसएस के छात्र-छात्राओं द्वारा लक्ष्य गीत गायन के साथ हुआ।
कॉलेज की प्राचार्य डॉ शशि बाला वर्मा ने विश्व पर्यावरण दिवस मनाये जाने के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि घटते वनों की वजह से जल स्रोत पतले पड़ गए हैं, जंगल आग के हवाले होते जा रहे हैं, जिससे जंगल में रहने वाले लाखों वन्य प्राणी आग के हवाले होते जा रहे हैं।
कहा कि बिना पेड़ पौधों के जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है। लिहाजा वनों को बचाने का अभिनव प्रयास युद्ध स्तर पर किए जाने की आवश्यकता है।
एन एस एस के कार्यक्रम अधिकारी डा० राम भरोसे ने विश्व पर्यावरण के प्रमुख कारकों में जल,जंगल व जमीन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सविस्तार समझाया।
इस मौके पर कालेज परिसर में वृक्षारोपण,स्वच्छता अभियान चलाने के साथ पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में डॉक्टर सरिता ,डॉ मुकेश सेमवाल,डॉ वंदना,डॉक्टर सुमित,रचना राणा,नरेंद्र बिजल्वाण, रेखा,अंकित,अमिता,नरेश,दीवान सिंह,सुनीता व मूर्ति लाल आदि थे।
Comments
Post a Comment