एआईएमआईएम महानगर अध्यक्ष पंडित मनमोहन झा गामा ने एड सागर सिंह महासचिव पद पर किया मनोनित, अन्य पदों पर भी हुआ मनोनयन




समीक्षा न्यूज संवाददाता

गाजियाबाद। एआईएमआईएम महानगर अध्यक्ष पंडित मनमोहन झा गामा ने शालीमार गार्डन निवासी एड सागर सिंह को महागर एआईएमआईएम के प्रमुख महासचिव पद पर मनोनित किया गया।उसके साथ साथ गरिमा गार्डन निवासी राधे श्याम पांडे,को महानगर महासचिव,वार्ड न 90 के निवासी एड मोहमद बिलाल सैफी को महानगर उपाध्यक्ष पद पर मनोनित किया गया।।

   पंडित मनमोहन झा गामा महानगर अध्यक्ष,डा मेहताब अली जिलाध्यक्ष ने विश्वास जताया और कहा की आप ऑल इंडिया मजलिस ए इतेहादुल मुस्लमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी साहब की विचार धार,समाज में भाईचारा कायम हो की नीति को जन जन तक पहुंचाने का कार्य करते हुए महानगर संगठन को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाने का प्रयास करेंगे।।

   मौके पर मुख्य रूप से जावेद चौधरी, चांद कसार,विजय झा,आनंद कुमार सिंह,हाजी हासिम जी,फिरोज भाई,विनोद जाटव,आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।

Comments