मनोज तोमर—समीक्षा न्यूज
धौलाना। कक्षा दस उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा बेहतर अंको के साथ पास कर जनपद में दूसरा स्थान हासिल करने वाली गाँव ककराना की छात्रा वर्षा सिसौदिया को विद्यालय परिवार द्वारा एक समारोह के दौरान सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उसे ग्यारह हज़ार रुपये की नगद धनराशि, एक साइकिल, मैडल प्रदान किया गया। कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए एस आर आई पब्लिक स्कूल के प्रबंधक रवि राणा ने बताया कि गाँव निवासी हरेंद्र सिंह की पुत्री वर्षा ने कक्षा दस की परीक्षा बेहतरीन अंकों से पास की है। जनपद में उसका दूसरा स्थान रहा है। एसडी कन्या इंटर कॉलेज के प्रबंधक, भाजयुमो के पूर्व जिला अध्यक्ष, भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक उपेंद्र राणा ने कहा कि वर्षा ने गाँव विद्यालय और माता पिता का नाम रोशन किया है। इस अवसर पर विद्यालय के संरक्षक चंद्रपाल सिंह, प्रधानाचार्य कृष्णपाल सिंह, अध्यक्षता कर रहे ब्रह्मपाल सिंह तोमर, कृष्णपाल गहलौत, सौरभ राणा, कवि मोहित शौर्य, ओमपाल सिंह विकट, जसवंत राणा, महेन्द्र सिंह आदि ने विचार रखे। मोहित शौर्य, ओमपाल सिंह विकट, सौरभ राणा, कृष्णपाल गहलौत ने काव्य पाठ किया।
Comments
Post a Comment