शालीमार गार्डन ग्रीन हाईवे पर कावंड शिविर का उदघाटन

 राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप, महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा, महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान ने किया

शालीमार गार्डन ग्रीन हाईवे पर कावंड शिविर का उदघाटन



समीक्षा न्यूज संवाददाता

गाजियाबाद। अशोक भडाना शिव कावड़ सेवा समिति ने मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान द्वारा शालीमार गार्डन ग्रीन हाईवे पर कावंड शिविर का उदघाटन किया गया एव प्रसाद लिया। 

राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप जी ने बताया की श्रावण मास में भगवान शिव से मनचाहा आशीर्वाद पाने के लिए लाखों की संख्या में शिव भक्त कांवड़ यात्रा पर निकलते हैं। मान्यता है कि जब समुद्र मंथन से निकले हलाहल विष को भगवान शिव ने पीकर कंठ में ही रोक लिया तो उनका कंठ नीला हो गया और वे नीलकंठ कहलाए। इसके बाद उस विष के चलते भगवान शिव के गले में एकत्रित हुई नकारात्मक ऊर्जा बन गई जिसे दूर करने के लिए शिव का परम भक्त रावण कांवड़ में गंगाजल लेकर शिवलिंग पर चढ़ाने पहुंचा और उनका अभिषेक किया। मान्यता है कि इसके बाद भगवान शिव को विष के दुष्प्रभाव से मुक्ति मिली।



भगवान शिव की साधना से जुड़ी पावन कांवड़ यात्रा में समय के साथ कई बदलाव आए हैं. जिसे शिव भक्त अपनी आस्था समय और सामर्थ्य के अनुसार करते हैं। 

इस आयोजन मे सुबोध भडाना प्रिंस भडाना प्रतीक माथुर मनोज मिश्रा केशव सक्सेना शिव शर्मा डी एन कॉल भुषण लाल संजय सिंह सोनू शर्मा मोहित पाल श्याम शर्मा विनोद चौधरी हरमीत बक्शी प्रिंक्ल भड़ाना सुमित भाटी दीपक नागर कुणाल प्रधान रवि कसाना अनिल सिंह संजय दुबे अकील भैया आदि उपस्थित रहे।



Comments