समीक्षा न्यूज संवाददाता
लोनी। नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा व पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनोज धामा ने लोनी बॉर्डर पर हर वर्ष लगने वाले कावड़ शिविर का रिबन काटकर उद्घाटन किया ।
कांवड़ शिविर का उद्घाटन विधिवत रूप से पूजा-पाठ कर हवन कर किया गया ।
इस अवसर पर लोनी नगर पालिका अध्यक्ष रंजीता धामा व मनोज धामा ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले कई वर्षों से लोनी नगर पालिका के द्वारा लोनी बॉर्डर पर शिव भक्तों की सेवा के लिए कांवड़ शिविर लगाया जा रहा है जो कि पिछले दो-तीन वर्षों से कोरोना काल की वजह से नहीं लग पा रहा था लेकिन इस वर्ष सभी कोविड-19 की गाइडलाइंस का पालन करते हुए तथा शिव भक्तों की सेवा के लिए एक बहुत ही सुंदर व्यवस्थित तथा सभी सुविधाओं से लैस कावड़ शिविर का आयोजन लोनी नगर पालिका के द्वारा किया जा रहा है हम और हमारे समस्त कर्मचारी व सभासद गण तथा अन्य सभी शिव भक्त भी इस शिविर के माध्यम से हरिद्वार व गंगोत्री धाम से जल लेकर आने वाले सभी भोले के भक्तों के लिए रात दिन सेवा में उपस्थित रहेंगे तथा भोलों के लिए खाना - पीने, रूकने तथा उनके स्वास्थ्य व चिकित्सा संबंधी सभी व्यवस्थाएं की गई है ।
इस अवसर पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनोज धामा ने हर हर महादेव के उद्घोष के साथ सभी साथियों का उत्साह वर्धन करते हुए शिव भक्तों की सेवा में लगातार हाजिर रहने वह सेवा करने के लिये सभी साथियों का उत्साहवर्धन किया । कांवड़ शिविर के माध्यम से भोले के भक्तों के लिए चिकित्सा सुविधा वह अन्य सभी प्रकार की सुविधाओं से लैस कांवड़ शिविर का उद्घाटन आज किया गया है जिसमें लाखों शिवभक्त रुकेंगे तथा शुद्ध व सात्विक भोजन ग्रहण करेंगे तथा अपने गंतव्य स्थान की तरफ प्रस्थान करेंगे ।
इस अवसर पर जल वाले गुरुजी लोनी नगर पालिका के सभासदगण रूपा चौधरी, सत्ते पंडितजी,मुकेश पाल, बबलू शर्मा, अमित तोमर, पुजारी जी, सतेन्द्र खरखडी, सुभाष पंडितजी, पवन मलिक, जगन पंडित जी, उदयपाल प्रधान, अनिल, देवपाल धामा, सुशील भाटी, डा° सुबोध डा° अनिल, सोती धामा, रामकुमार धामा ,सुनील शर्मा ,सचिन शर्मा,संजय शर्मा, ब्रह्म सिंह , जोंटी, रोशन राय सहित हजारों की संख्या मे शिवभक्त उपस्थित रहे ।
Comments
Post a Comment