पार्षद सरदार सिंह भाटी, कैलाश यादव, कालीचरण आदि ने लिया क्षेत्र की सफाई व्यवस्था का जायजा




समीक्षा न्यूज संवाददाता

गाजियाबाद। वार्ड नंबर 37 में पार्षद सरदार सिंह भाटी, कैलाश यादव, कालीचरण, सोमनाथ, ने शालीमार गार्डन, छाबड़ा कलोनी, विक्रम एन्क्लेव, वीवेकानन्द ईन्कलेब, गौरीशंकर एन्क्लेव, सुर्या पार्क, पप्पू कालोनी गली नंबर 2 में जाकर सुबह पूरे क्षेत्र में दौरा किया और सफाई कर्मचारी व सुपर वाइजर राजेश कुमार, सुनील कुमार पंवार, को और सिवर के लिए कपिल को बोल कर तुरंत व्यवस्था कराई।

जिससे वार्ड के लोग बहुत खुश हुए और पार्षद सरदार सिंह भाटी जी को धन्यवाद किया।

इस मौके पर कैलाश यादव ने उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश और गाजियाबाद को उत्तम गाजियाबाद बनाने में लगी बहन श्री मति आशा शर्मा महापौर, नगर आयुक्त, सांसद जनरल वीके सिंह, विधायक सुनील कुमार शर्मा, और पार्षद सरदार सिंह भाटी को बहुत बहुत हार्दिक आभार और धन्यवाद किया और यैसी योगी आदित्यनाथ सरकार को उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Comments