कावड़ सेवा के लिए नि:शुल्क मोबाइल एम्बुलेंस सेवा का शुभारंभ

 श्रीराम मंदिर समिति द्वारा एवं पार्षद सरदार सिंह भाटी, कालीचरण पहलवान, रवि भाटी के सौजन्य से महापौर श्रीमती आशा शर्मा व नगर आयुक्त श्री महेन्द्र सिंह तंवर ने​ किया

कावड़ सेवा के लिए नि:शुल्क मोबाइल एम्बुलेंस सेवा का शुभारंभ



समीक्षा न्यूज संवाददाता

गाजियाबाद। कावड़ सेवा के लिए नि:शुल्क मोबाइल एम्बुलेंस सेवा का शुभारंभ नारियल फोड़कर रिबन काटकर ग़ाज़ियाबाद की महापौर श्रीमती आशा शर्मा, नगर निगम ग़ाज़ियाबाद के नगर आयुक्त श्री महेन्द्र सिंह तंवर ने मोबाइल एम्बुलेंस का उद्घाटन किया।

महापौर आशा शर्मा ने बताया की श्रीराम मंदिर समिति द्वारा एवं पार्षद सरदार सिंह भाटी, कालीचरण पहलवान, रवि भाटी के सौजन्य से यह एम्बुलेंस नगर निगम गाज़ियाबाद के कावड़ शिविर में कावड़ियों की सेवा के लिए निःशुल्क दी गई है महापौर जी ने श्रीराम मंदिर समिति का धन्यवाद किया।



नगर आयुक्त महेन्द्र सिंह तंवर ने बताया की श्रीराम मंदिर समिति द्वारा यह एम्बुलेंस शिव भक्त कावड़ियों की सेवा के लिए नगर निगम ग़ाज़ियाबाद को दी गई है हम नगर निगम की तरफ से इनकी पूरी समिति का धन्यवाद करते है।

पार्षद सरदार सिंह भाटी ने बताया यह एम्बुलेंस शिव भक्त कावड़ियों की सेवा के लिए श्रीराम मंदिर समिति विक्रम एन्क्लेव एक्सटेंशन साहिबाबाद द्वारा निशुल्क दी गई है जिसमे एमबीबीएस डॉक्टर्स की टीम, आक्सीजन की व्यवस्था, दवाइयां इत्यादि सुविधाएं उपलब्ध रहेगी।

श्रीराम मंदिर समिति के सदस्य रवि भाटी ने बताया यह एम्बुलेंस मंदिर समिति द्वारा कावड़ियों की सेवा के लिए दी गई है एवं यह एम्बुलेंस शिवरात्रि के बाद भी सदैव जनता की सेवा के लिए निशुल्क सेवा में रहेगी।



इस मोके पर अपर नगर आयुक्त श्रीमान अरुण यादव, डॉक्टर अनुज कुमार उद्यान प्रभारी, कालीचरण पहलवान, रवि भाटी क्षेत्रीय सदस्य भाजपा, कैलाश यादव, दीपक ठाकुर, मुकेश यादव, भोपाल यादव,अजीत यादव, जग्गन्नाथ भाटी, सोमनाथ चौहान, डॉक्टर नितिन तोमर, डॉक्टर  सत्यम तोमर , डॉक्टर राहुल, डॉक्टर चंचल राजपूत, वाहन चालक सचिन, मोनू सेंगर, अमित खन्ना इत्यादि शिव भक्त मौजद रहे।

Comments