दुलारी सामाजिक सेवा समिति ने किया प्राचीन शिव मंदिर में सुंदरकांड पाठ का आयोजन



धनसिंह—समीक्षा न्यूज

साहिबाबाद। मंगलवार को दुलारी समाजिक सेवा समिति द्वारा प्राचीन शिव मंदिर सेक्टर -5,  में सुंदरकांड का  पाठ किया गया। 

जिसमें जुलाई समिति के सभी सदस्य दुलारी समिति के सभी सदस्य सदस्यों व स्थानीय लोगों ने सुंदरकांड पढ़ा ।  दुलारी  समिति की महासचिव  मीनाक्षी शर्मा ने बताया भजन द्वारा श्री हनुमान  जी का श्री राम जी के साथ  आव्हान किया और देश में चल रहे हैं इस तरह के माहौल के लिए भगवान से प्रार्थना की कि वे जल्दी ही सब ठीक करें।  कोरोना जैसी महामारी में बाहर निकालने के लिए भगवान का शुक्रिया अदा किया। जिसमें मंदिर के महंत पंडित मनीष मिश्रा जी है बताया सुंदरकांड पाठ करने से सब तरह की की बाधाओं से मुक्ति प्राप्त होती है । समिति के  अध्यक्ष  राधिका शर्मा ने दीप प्रज्वलित  कर,   आरती के पश्चात सभी को प्रसाद वितरित किया और राम जी की कृपा  सब पर बनी रहे ऐसी शुभकामनाएं प्रदान की।









Comments