पप्पू पहलवान ने किया हरेला पर्व पर पौधारोपण का आयोजन



समीक्षा न्यूज संवाददाता

गाजियाबाद। भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा जी महानगर महामंत्री श्री पप्पू पहलवान जी के नेतृत्व में महाराणा प्रताप पार्क में उत्तराखंड के लोकपर्व हरियाली का प्रतीक हरेला के उपलक्ष्य मे महाराणा प्रताप पार्क में वृक्षारोपण किया गया जिसमे 21 पेड़ महाराणा प्रताप पार्क में लगाए गए।



महानगर महामंत्री श्री पप्पू पहलवान जी ने बताया की हरियाली का प्रतीक हरेला लोकपर्व न सिर्फ एक पर्व है बल्कि एक ऐसा अभियान है , जिससे जुड़कर तमाम प्रदेशवासी बरसों से संस्कृति और पर्यावरण दोनों को संरक्षित करते आ रहे हैं। हरेला पर्व साल में तीन बार मनाया जाता है, पहला चैत्र माह में, दूसरा श्रावण माह में और तीसरा अश्विन माह में. हरेला का मतलब है हरियाली। 



इस पौधारोपण अभियान मे सोशल वेलफेयर सोसाइटी अध्यक्ष डी एन कॉल , सह संयोजक सोशल मीडिया प्रतीक माथुर वार्ड अध्यक्ष भूषण लाल सुनील शर्मा योगराज शर्मा मदन लाल शर्मा देवेंद्र चौधरी श्रीमती भट्ट ऐसी रमोला राजेंद्र किशन ध्यानी  प्रभाकर गुप्ता आरपी शर्मा ऋषि पाल गोयल युधिस्टर शर्मा सुधीर शर्मा रावत राजेंद्र भट्ट आंटी विमला घौलाखण्डी अनीता राणा निशा चौहान हेमा पड़लिया लक्ष्मी गंगवाल मीना बंगारी रूबी किरन पाल शुभा रावत आदि निवासी कार्यकर्त्ता सम्मिलित रहे। 

Comments