गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर पार्षद विनोद कसाना ने लिया आशीर्वाद



समीक्षा न्यूज संवाददाता

साहिबाबाद। पार्षद विनोद कसाना ने वार्ड 20 भोपुरा में गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर अपने क्षेत्र भोपुरा व तुलसी निकेतन स्तिथ देवालय शिवालय जाकर पुजारी पंडित उपेन्द्र पांडे व पंडित विकास जी का नारियल व पटका पहनाकर सम्मानित किया ,उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। महिला मोर्चा मातृशक्ति का विशेष सहयोग रहा ।प्रतिमा जायसवाल रितु सरीन ,मिनाक्षी ,रमा जैन ,उषा गुप्ता ,परमजीत कौर उदयवीर भोला ,नितिन अग्रवाल ,संदीप सरदार ,अशोक चौधरी ,जतिन कसाना ,राहुल चंदेला ,आशु चंदेला आदि उपस्थिति रही ।

Comments