धनसिंह—समीक्षा न्यूज
साहिबाबाद। जनसंघ के संस्थापक डॉ० श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की जयंती के उपलक्ष्य में पार्षद विनोद कसाना ने अपने वार्ड 20 भोपुरा के राजकीय पशु चिकित्सालय में वृक्षारोपण किया। जिसमें आँवला पिंपल ईमली अर्जुन बेलपथर जामुन आदि के पौधे लगाए। पार्षद विनोद कसाना ने बताया की वृक्ष लगाने से पर्यावरण अच्छा रहता है गम्भीर बीमारियों से छुटकारा मिलता है डॉक्टर सौरव विकास डॉक्टर संजीव सोहनवीर बिट्टू अनिल अत्री मनीष नीरज आदि सम्मानित के साथ वृक्षारोपण किया
इस मौके पर पार्षद विनोद कसाना ने कहा कि आप सभी से निवेदन है कि स्वस्थ जीवन एवं पर्यावरण संतुलन को बनाएं रखने के लिए वृक्ष अवश्य लगाएं और उनका संरक्षण करें।
Comments
Post a Comment