पौधारोपण का कार्यक्रम शुरू: पार्षद अभिनव जैन




समीक्षा न्यूज संवाददाता

गाजियाबाद। इंदिरापुरम वैभव खंड में पर्यावरण को बचाने की दिशा में पौधारोपण का कार्यक्रम शुरू किया गया। पार्षद अभिनव जैन ने बताया कि इसी श्रृंखला में तिकोना पार्क एक हिस्से में जापान की टेक्निक से पाक के एक हिस्से में टिंबर के घने पेड़ जिसमें नीम, अर्जुन, जामुन, गुडेल आदि के बड़े पेड़ लगाए गए। पिछले वर्षों की भांति इस वर्ष भी 1000 से ज्यादा पेड़ लगाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर चंद्रशेखर, एमपी अग्रवाल, मेहंदी रत्ता, विकास, रोली बंसल आदि बहुत से लोग उपस्थित रहे।

Comments