समीक्षा न्यूज संवाददाता
आशा पवार जी के निवास शालीमार गार्डन एक्सटेंशन 1 मे गुरूजी के जन्मदिन के दिन गुरूजी के दर्शन- पूजन आरती व प्रसाद ग्रहण करने का परम सौभाग्य प्राप्त हुआ। आशा पवार जी और उनके परिवार के द्वारा गुरूजी का बहुत ही भव्य जन्मदिन केक काट कर मनाया गया। गुरुजी से राष्ट्र मंगल की कामना की। दर्शन मे प्रतीक माथुर केशव सक्सेना सीमा सिंह रूपा मुखेर्जी और काफी संख्या मे महिलाओं बच्चों की उपस्तिथि रही। आशा पवार जी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ। उक्त जानकारी प्रतीक माथुर सह संयोजक सोशल मीडिया महानगर गाजियाबाद ने दी।
Comments
Post a Comment