समीक्षा न्यूज संवाददाता
साहिबाबाद। पार्षद विनोद कसाना ने क्षेत्र में कंपोज़िट विद्यालय प्रार्थमिक स्वास्थ्य केंद्र भोपुरा आनंदधाम सोसाइटी राजीव नगर तुलसी निकेतन गगन विहार ध्वजारोहण किया । ओर कहा कि देश आज आज़ादी का 75वाँ अमृत महोत्सव पूर्ण होने पर हर घर तिरंगा मना रहा है माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी आह्वान पर हरेक नागरिक ने ज़िम्मेदारी के साथ तिरंगा अपने घरों पर लगाया है अपने क्षेत्रवासियों को इस आज़ादी के पल की बधाई शुभकामनाएँ देता हूँ ।
Comments
Post a Comment