आधार कार्ड के माध्यम से वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने हेतु कैंप का आयोजन 21 अगस्त को होगा : पार्षद पिंटू सिंह
धनसिंह-समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद । विजय नगर क्षेत्र के वार्ड 35 अकबरपुर बहरामपुर के पार्षद पिंटू सिंह द्वारा विगत कैंप की तरह आगामी 21 अगस्त 2022 को पुणे प्राइमरी पाठशाला मंगल बाजार स्थित वोटर लिस्ट में अपना नाम जुड़वाने हेतु कैंप का आयोजन कराया जा रहा है पार्षद पिंटू सिंह ने हमारे संवाददाता से हुई बातचीत के दौरान बताया कि इस बार आधार कार्ड के माध्यम से ही सभी लोगों के वोटर लिस्ट में नाम अंकित हो जाएंगे जिससे कि वह आगामी नगर निकाय एवं नगर निगम चुनाव में भी अपने मतों का प्रयोग आसानी से कर सकेंगे पिंटू सिंह पार्षद ने बताया कि लिस्ट में नाम चढ़ने के अलावा उन लोगों के एक अलग से कैंप लगाकर वोटर आईडी कार्ड भी निर्धारित रूप से बनाने का काम किया जाएगा आपका जनसेवक पिंटू सिंह पार्षद वार्ड 35। लोकप्रिय पार्षद पिंटू सिंह ने क्षेत्र की जनता से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर अपना आधार कार्ड अपने साथ लेकर आएं और वोटर लिस्ट में अपना नाम चढ़ावा कर क्षेत्र के उज्जवल प्रतिनिधि का चुनाव करने में अपना सहयोग प्रदान करें।
Comments
Post a Comment