समीक्षा न्यूज संवाददाता
लोनी। देर रात तक लोनी नगरपालिका क्षेत्र की विभिन्न कालोनियों कृष्णा विहार मोनू धाम, राजीव गार्डन, संगम विहार,राजनगर, डीएलएफ, बलराम नगर, रामेश्वर पार्क, रामपार्क एक्सटेंशन, 2नं, मंगल बाजार, सोनिया नगर, विकास कुंज, बेहटा हाजीपुर आदि कालोनियों मे चले जन्माष्टमी उत्सव में मुख्य अतिथि के रूप मे पँहुचे पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनोज धामा ।
इस अवसर पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनोज धामा का कालोनीवासियों ने फूल-माला व पटका पहनाकर जोरदार स्वागत किया
इस अवसर पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनोज धामा ने सभी कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को पावन पर्व जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी तथा व्रत रखने वाले सभी व्रतधारियों को उनकी मनोकामना पूर्ण हो ऐसी उनके लिए कामना की तथा सभी लोनी वासियों के हित व मंगल की कामना श्री कृष्ण दरबार में की ।
इस अवसर पर मनोज धामा जी ने श्री कृष्ण भगवान की पालकी मैं बैठे बाल रूप को झूला झुलाया
विभिन्न स्थानों पर पंडालों में बहुत ही सुंदर-सुंदर झांकियां कलाकारों के द्वारा प्रस्तुत की गई तथा आमजन के बीच उमडे भक्ति भाव पर पूरी लोनी झूमती हुई नजर आई इन कलाकारों ने अपनी शानदार संगीत की भक्ति रचनाओं के द्वारा सुन्दर- सुन्दर भेंट प्रस्तुत की ।कार्यक्रम के आयोजकों द्वारा पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनोज धामा का तुलसी का पौधा व स्मृति चिन्ह देकर तथा शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया ।
इस अवसर पर सभी कार्यक्रमों में हजारों की संख्या में श्री कृष्ण भक्त उपस्थित रहे
Comments
Post a Comment