समीक्षा न्यूज संवाददाता
साहिबाबाद। दुलारी समिति एवं श्री राम एसोसिएट के सौजन्य से गोगा जाहरवीर जन्मोत्सव पर हवन पूजन कर खीर -पुए के साथ निम्न वर्ग के लोगों के लिए प्रसाद रूपी भोजन का भंडारा किया। जिसमें सभी वर्ग के लोगों को एक साथ बैठा कर भोजन भी करवाया गया।
साहिबाबाद ,राजेंद्र नगर में स्थान श्री राम एसोसिएट कार्यालय पर दुलारी समिति के साथ मिलकर श्री गोगा जाहरवीर जन्मोत्सव हो बहुत धूमधाम से मनाया। सर्वप्रथम दुलारी समिति के अध्यक्ष राधिका शर्मा ने अपनी नवजात शिशु 20 दिन की पोती के चरण पूज कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम में जाहरवीर बाबा का गुणगान करते हुए उनकी कथा का वाचन किया गया। उसके बाद दो विशेष पुरोहितों द्वारा पूजन-हवन किया गया । जाहरवीर बाबा को अति प्रिय खीर और पूए का भोग लगाया । उसके बाद सभी को बैठा कर भंडारे का प्रसाद रूप भोजन करवाया गया।
साहिबाबाद। दुलारी समिति एवं श्री राम एसोसिएट के सौजन्य से गोगा जाहरवीर जन्मोत्सव पर हवन पूजन कर खीर -पुए के साथ निम्न वर्ग के लोगों के लिए प्रसाद रूपी भोजन का भंडारा किया। जिसमें सभी वर्ग के लोगों को एक साथ बैठा कर भोजन भी करवाया गया।
साहिबाबाद ,राजेंद्र नगर में स्थान श्री राम एसोसिएट कार्यालय पर दुलारी समिति के साथ मिलकर श्री गोगा जाहरवीर जन्मोत्सव हो बहुत धूमधाम से मनाया। सर्वप्रथम दुलारी समिति के अध्यक्ष राधिका शर्मा ने अपनी नवजात शिशु 20 दिन की पोती के चरण पूज कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम में जाहरवीर बाबा का गुणगान करते हुए उनकी कथा का वाचन किया गया। उसके बाद दो विशेष पुरोहितों द्वारा पूजन-हवन किया गया । जाहरवीर बाबा को अति प्रिय खीर और पूए का भोग लगाया । उसके बाद सभी को बैठा कर भंडारे का प्रसाद रूप भोजन करवाया गया।
भंडारे में सैकड़ों लोगों ने भोजन ग्रहण किया । देर शाम तक चलने वाले भंडारे की शुरुआत दुलारी समिति की अध्यक्ष राधिका शर्मा की नवजात शिशु पौती उमाक्षी के नन्हें नन्हें हाथों से करवाई गई । और कहा कि बच्चों को हम जैसे संस्कार देंगे वह वैसा ही आचरण करेंगे । भंडारे में प्रसाद रूपी भोजन सैकड़ों लोगों ने ग्रहण किया । सुबह 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक प्रसाद रूपी भोजन वितरण कार्यक्रम किया गया । कार्यक्रम में विशेष सहयोगी पं राहुल शर्मा, दीपक शर्मा माधव, प्रीतम, अर्जुन, पवार, मीनाक्षी तथा श्रीराम एसोसिएट के सभी कर्मचारी मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment