साहिबाबाद। वार्ड 72 के पार्षद मनोज गोयल द्वारा कौशांबी डॉक्टर स्वर्गीय अब्दुल कलाम पूर्व राष्ट्रपति के नाम पर समर्पित कौशांबी शिप्रा कृष्णा बिल्डिंग के पास पार्क में घास लगाने का कार्य का शुभारंभ किया पार्क की चारदीवारी फुटपाथ पार्क में वाटर हार्वेस्टिंग का कार्य करवाया गया है पार्क में हरियाली बनी रहे इसी क्रम में पार्क में घास लगाई जा रही है समाजसेवी जेके शर्मा जी द्वारा नारियल फोड़कर इस कार्य की शुरुआत की गई इस अवसर पर धीरेंद्र शर्मा राजीव कुमार तरुण जैन अजीत अग्रवाल अमित अग्रवाल अतुल गुप्ता वरिष्ठ भाजपा नेता अवधेश कटिहार श्याम सुंदर सिंह सहित निवासियों उपस्थित रहे
।
Comments
Post a Comment