समीक्षा न्यूज संवाददाता
गाजियाबाद।
गाजियाबाद लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रदेश अध्यक्ष मणि शंकर पांडे ने निरमेश चौधरी एडवोकेट को गाजियाबाद का जिला अध्यक्ष घोषित किया एक प्रेस वार्ता के दौरान नवनियुक्त जिला अध्यक्ष निरमेशचौधरी ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष समेत राष्ट्रीय नेताओं का आभार जताते हुए कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है उसका वह पूरी निष्ठा और इमानदारी के साथ निर्वाह करेंगे ज्यादा से ज्यादा पार्टी कार्यकर्ताओं को जोड़कर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान जी के हाथों को मजबूत करेंगे उन्होंने पार्टी के संस्थापक स्वर्गीय रामविलास पासवान जी को नमन करते हुए कहां की स्वर्गीय पासवान गरीब मजदूर किसान के मसीहा थेउन्होंने जीवन भर दलित पिछड़े और मजलूम लोगों की लड़ाई लड़ी उनके पद चिन्हों पर ही उनके पुत्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान जी लड़ रहे हैं
उन्होंने कहा कि वह प्रमुखता के साथ गाजियाबाद जिले की समस्याओं को उठाएंगे किसी भी गरीब मजलूम व्यक्ति के साथ नाइंसाफी नहीं होने दी जाएगी उनकी लड़ाई हर स्तर पर लड़ी जाएगी जिलाध्यक्ष निरमेश चौधरी ने कहा कि जिला और महानगर में बहुत सी प्रमुख समस्याएं हैं बरसात के मौसम में जल निकासी और जर्जर सड़कों की हालत सबसे बड़ी समस्या बनी हुई है वह इन सभी समस्याओं का प्रमुखता के साथ निदान कराने का कार्य करेंगे उन्होंने बताया कि जल्द ही वह अपनी जिला कार्यकारिणी की घोषणा करेंगे जिसमें सभी वर्गों वह जातियों के लोगों का समावेश किया जाएगा और जिला ही नहीं प्रदेश में भी पार्टी के अधिक से अधिक कार्यकर्ता जोड़कर पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे प्रेस वार्ता में प्रमुख रूप से धीरज धामा वारसी शकील उम्मेद जावेद अनीश जहांगीर पिंटू मनोज ललित चौधरी हर्ष चौधरी गीतिश चौधरी आदि कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष का फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया
Comments
Post a Comment