महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान के नेतृत्व में गायत्री भवन में मन की बात का कार्यक्रम सम्पन्न

 


समीक्षा न्यूज संवाददाता

साहिबाबाद। विश्व के लोकप्रिय नेता देश के यशस्वी प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी की मन की बात का कार्यक्रम  महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान के नेतृत्व में गायत्री भवन में रखा गया! राज्यसभा सांसद श्री अनिल अग्रवाल जी की मुख्य उपस्थिति में कार्यक्रम सफल हुआ ! 



कार्यक्रम में शालीमार गार्डन के सारे आरडब्ल्यूए अध्यक्ष शत्रुघन लाल जी डीएम कॉल जी डीएन कॉल जी भूषण जी प्रेम त्यागी जी अरविंद राणा जी राकेश तोमर जी भूपेंद्र गोस्वामी जी सोनू जी राहुल शर्मा जी केशव सक्सेना जी सिमल शर्मा जी भारतीय जनता पार्टी के  पदाधिकारी युवा मोर्चा अध्यक्ष प्रिंस बढ़ाना जी अपने पूरे टीम के साथ, ओबीसी मोर्चा ,महिला मोर्चा महानगर मंत्री सुमन सती जी शालीमार महिला मोर्चा की अनीता राणा जी प्रियंका सोलंकी जी सीमा सिंह जी मुनेश कसाना जी ममता झा जी अलका नेगी जी सुनीता जी अंजू घनशाला जी पुष्पा बिंजोला जी एवं वहां के निवासी और सारे पदाधिकारियों सभी की उपस्थिति रही !यह कार्यक्रम बहुत ही सराहनीय रहा , सभी ने साथ में मिलकर प्रधानमंत्री जी की मन की बात सुनी!



Comments