ग्रीन हाईवे अध्यक्ष सुबोध भडाना द्वारा श्री कृष्णा जन्माष्टमी का महोत्सव मनाया




समीक्षा न्यूज संवाददाता
साहिबाबाद। ग्रीन हाईवे अध्यक्ष सुबोध भडाना जी द्वारा श्री कृष्णा जन्माष्टमी का महोत्सव के इश्क कार्यक्रम अवसर पर काफी  की भीड़ उमड़ी सभी निवासियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया विजेताओं को महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान जी द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गया जिसमें म्यूजिकल चेयर में विजेता रही राकेश भड़ाना संगीत में प्रथम उर्वशी जी आर एम ब्लॉक राजेंद्र नगर जिन्होंने श्री कृष्णा के गाने पर सभी को नृत्य करने पर मजबूर कर दिया उन्हें प्रिंस भड़ाना  मंडल अध्यक्ष शालीमार गार्डन ओबीसी मोर्चा द्वारा प्रथम पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया   मटकी के कार्यक्रम में प्रिंस भड़ाना और प्रतीक माथुर जी की टीम संयुक्त रूप से से विजेता रही जिन्हें महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान जी द्वारा संयुक्त ट्रॉफी प्रदान की गई बच्चों के डांस प्रतियोगिता में भगवान श्री कृष्ण के गानों पर ऐसा डांस किया की जज को भी बच्चों में फैसला करना कठिन हो गया इसलिए सभी बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मान किया गया कार्यक्रम की जज के रूप में मीनू गुप्ता जी रही उन्होंने शुरू से अंत तक बच्चों की बागडोर सही ढंग से संभाले रखी कार्यक्रम में मुख्य रूप आरडब्ल्यूए अध्यक्ष सुबोध भड़ाना जी महासचिव संजीव गुप्ता जी कोषाध्यक्ष राजीव गुप्ता जी संरक्षक सरवन सिंघल जी श्रीमान भानु जी द्वारिका जी ओबीसी मोर्चा मंडल अध्यक्ष प्रिंस भड़ाना जी  प्रतीक माथुर जी राकेश तोमर जी पीयूष गोयल जी राजीव कर्दम जी सुखदेव जी सुभाष तोमर जी राजीव झा जी देवेंद्र शर्मा जी देवांश त्यागी जी वंश गर्ग जी सुशील जैन दीपक नागर जी नीतू भड़ाना जी एवं भारी संख्या में महिलाएं बच्चों ने हिस्सा लेकर कार्यक्रम में चार चांद लगाए

Comments