साहिबाबाद। महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा जी महानगर महामंत्री श्री पप्पू पहलवान जी के नेतृत्व में वार्ड 78 शालीमार गार्डन शहीद स्थल पर मुख्य अतिथि महानगर महामंत्री गोपाल अग्रवाल के साथ भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के प्रमुख शहीद शिरोमणि प्रमुख क्रांतिकारी राजगुरु की जयंती के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर माल्यार्पण कर श्रदांजलि दी गयी ।
महानगर महामंत्री श्री पप्पू पहलवान जी ने बताया की शहीद भगत सिंह के साथ फांसी की बराबर सजा पाने वाले शिवराम राजगुरू की आज जयंती है । इन्होने भगत सिंह, सुखदेव सहित अन्य क्रांतिकारियों के साथ देश की आजादी में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया । महज 22 साल की उम्र में भगत सिंह और सुखदेव के साथ इन्हें 23 मार्च 1931 को फाँसी पर लटका दिया गया था । हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन में चंद्रशेखर आजाद के अलावा अगर कोई शानदार शूटर था तो वो शहीद शिवराम राजगुरु थे ।
इस अवसर पर शहीद स्थल समिति के सभी सदस्य सोसायटी अध्यक्ष डी एन कॉल संजय रावत भूषण लाल जितेंद्र कुमार प्रतीक माथुर मनोज राघव सिंमल शर्मा उदयवीर चौधरी सोनू शर्मा केशव सक्सेना गोपाल मित्तल विनोद माथुर रमेश बहल आरपी सिंह देवेंद्र चौधरी श्याम शर्मा सुबोध भड़ाना शत्रुघ्न लाल सुबोध जी राजेश सिंह हरमीत बक्शी आशीष बंसल मदन राय निर्मल शर्मा राजकुमार चंदेला मनोज कसाना दिनेश कसाना निखिल प्रजापति भूपेंद्र गोस्वामी अमित बघेल ममता झा योगराज शर्मा प्रेम त्यागी सुमन सती अनिता राना मुनेश कसाना राकेश तोमर निशा चौहान रूपा मुखर्जी मंजू सिंह सीमा सिंह आशा पवार मीना कौशिक अमन कौर आदि सम्मिलित रहे ।
महानगर महामंत्री श्री पप्पू पहलवान जी ने बताया की शहीद भगत सिंह के साथ फांसी की बराबर सजा पाने वाले शिवराम राजगुरू की आज जयंती है । इन्होने भगत सिंह, सुखदेव सहित अन्य क्रांतिकारियों के साथ देश की आजादी में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया । महज 22 साल की उम्र में भगत सिंह और सुखदेव के साथ इन्हें 23 मार्च 1931 को फाँसी पर लटका दिया गया था । हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन में चंद्रशेखर आजाद के अलावा अगर कोई शानदार शूटर था तो वो शहीद शिवराम राजगुरु थे ।
इस अवसर पर शहीद स्थल समिति के सभी सदस्य सोसायटी अध्यक्ष डी एन कॉल संजय रावत भूषण लाल जितेंद्र कुमार प्रतीक माथुर मनोज राघव सिंमल शर्मा उदयवीर चौधरी सोनू शर्मा केशव सक्सेना गोपाल मित्तल विनोद माथुर रमेश बहल आरपी सिंह देवेंद्र चौधरी श्याम शर्मा सुबोध भड़ाना शत्रुघ्न लाल सुबोध जी राजेश सिंह हरमीत बक्शी आशीष बंसल मदन राय निर्मल शर्मा राजकुमार चंदेला मनोज कसाना दिनेश कसाना निखिल प्रजापति भूपेंद्र गोस्वामी अमित बघेल ममता झा योगराज शर्मा प्रेम त्यागी सुमन सती अनिता राना मुनेश कसाना राकेश तोमर निशा चौहान रूपा मुखर्जी मंजू सिंह सीमा सिंह आशा पवार मीना कौशिक अमन कौर आदि सम्मिलित रहे ।
Comments
Post a Comment