वाचस्पति रयाल
नरेन्द्रनगर। भारतीय सीमा सड़क संगठन(बीआरओ)में जूनियर कमीशंड ऑफिसर के पद पर तैनात शशि प्रकाश रयाल का हृदय गति रुकने से देहांत हो गया है।
54 वर्षीय शशि प्रकाश रयाल मेघालय के शिलांग में (JCO)के पद पर तैनात थे। मृत्यु के दौरान वे अपनी ड्यूटी पर तैनात थे।
दो भाइयों में शशि प्रकाश बड़े थे।परिजनों ने बताया कि 9 अगस्त को उन्हें ड्यूटी के दौरान अटैक पड़ने से उनका निधन हो गया।घटना के बारे में बीआरओ ने घर सम्पर्क कर जानकारी दी। सूचना पाते ही शशि प्रकाश का बड़ा पुत्र स्वर्णिम रयाल अपने मामा के साथ शिलांग पहुंचे।
बृहस्पतिवार 11 अगस्त को मृतक की डेड बॉडी हाल निवास गंगा विहार गली नं०3 राजीवनगर -देहरादून लाई गई है, जहां उनका परिवार रह रहा है।
शशि प्रकाश रयाल अपने पीछे पत्नी निर्मला, एक पुत्र स्वर्णिम व पुत्री संस्कृति को छोड़ गये हैं।
इस घटना से जहां परिवार में मातम छाया हुआ है,वहीं उनके गांव बुगाला सहित समूची पट्टी दोगी क्षेत्र में शोक की लहर छा गयी है।
परिजनों ने बताया कि शशि प्रकाश रयाल का अंतिम दाह संस्कार सैन्य सम्मान के साथ 12 अगस्त को 10 बजे ऋषिकेश के पूर्णानंद घाट पर किया जायेगा।
Comments
Post a Comment