अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि मनाई, कर्मचारियों को किये जूते का वितरण




समीक्षा न्यूज संवाददाता
साहिबाबाद। महानगर अध्यक्ष संजीव जी महानगर महामंत्री पहलवान जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के पितृ पुरुष, करोड़ों कार्यकर्ताओं के पथ प्रदर्शक और हमारे प्रेरणा स्रोत, पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि शहीद स्थल पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर सेवा भाव के रूप में मनाई गयी । महानगर अध्यक्ष जी के द्वारा 25 नगर निगम कर्मचारियों को  जूते का वितरण किये गए ।
महानगर अध्यक्ष श्री संजीव शर्मा जी ने बताया  युग-पुरुष" भारत रत्न से विभूषित पूर्व प्रधानमंत्री परम श्रद्धेय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर भावपूर्ण श्रदांजलि अर्पित करें ।उनसे प्रेरणा प्राप्त करते हुए हम सदैव अटल इरादों और मजबूत संकल्पशक्ति से स्वयं को नए भारत के निर्माण के लिए समर्पित करते हैं । भारत मां के सच्चे सपूत, राष्ट्र पुरुष, राष्ट्र मार्गदर्शक, सच्चे देशभक्त, ना जाने कितनी ही उपाधियों से पुकारे जाने वाले 'भारत रत्न' पंडित अटल बिहारी वाजपेयीजी सही मायने में 'भारत रत्न' थे। इन सबसे भी बढ़कर पंडित अटल बिहारी वाजपेयीजी एक अच्छे इंसान थे, जिन्होंने जमीन से जुड़े रहकर राजनीति की और 'जनता के प्रधानमंत्री' के रूप में लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई थी। एक ऐसे इंसान जो बच्चे, युवाओं, महिलाओं, बुजुर्गों सभी के बीच में लोकप्रिय थे ।
इस अवसर पर सोसायटी अध्यक्ष बीएन कॉल भूषण लाल जितेंद्र कुमार प्रतीक माथुर सुनील शर्मा शिव शर्मा पिंटू तोमर प्रवीण भाटी कपिल मावी प्रिंस बडाना आरपी सिंह देवेंद्र चौधरी श्याम शर्मा सुबोध भड़ाना शत्रुघ्न योगराज शर्मा प्रेम त्यागी अनिता राना मुनेश कसाना निशा चौहान रूपा मुखर्जी मंजू सिंह सीमा सिंह आशा पवार मीना कौशिक अमन कौर आदि सम्मिलित रहे।

Comments