भोपुरा गाँव के क्रीड़ा स्थल खेल का मैदान व तुलसी निकेतन कालोनी के विकास कार्य जल्द शुरू: पार्षद विनोद कसाना



समीक्षा न्यूज संवाददाता
साहिबाबाद। जिलाधिकरी व उपाध्यक्ष जीडीए राकेश कुमार सिंह जी के समक्ष भोपुरा गाँव के क्रीड़ा स्थल खेल का मैदान व तुलसी निकेतन कालोनी के विकास कार्य जल्द शुरू कराने के उनके ग़ाज़ियाबाद कार्यालय पत्र दिया । उन्होंने जल्द कार्य शुरू कराने के लिए आस्वस्थ किया ।  भोपुरा गाँव का क्रीड़ा स्थल का कार्य, तुलसी निकेतन की सीवर लाइन नालियाँ पार्क के टेंडर प्रकिया में जो कार्य वो जल्द शुरू कराए जाए, तुलसी निकेतन के 40एचपी पम्प का जो कार्य अधूरा पड़ा है उसे जल्द पूर्ण कराया जाए, पानी की सप्लाई की जो दो बड़ी मोटरें लगाई गयी है उनका बिजली का कनेक्शन कराकर सुचारू रूप से शुरू किया जाए, तुलसी निकेतन सम्पूर्ण क्षतिग्रस्त सड़कों को नया बनाया जाए

Comments