साहिबाबाद। वार्ड 72 के पार्षद मनोज गोयल द्वारा कौशांबी अंतरिक्ष ग्रीन टावर के सामने पार्क मैं घास लगवाने के कार्य का शुभारंभ किया गया यह पार्क काफी समय से बदहाल स्थिति में था पार्षद द्वारा पार्क की चारदीवारी रेलिंग चलने के लिए फुटपाथ का निर्माण कराया गया रंगाई पुताई कराई गई आज पार्क में घास लगाने का कार्य का शुभारंभ समाजसेवी देवेंद्र महाजन जी के द्वारा नारियल फोड़कर कराया गया इस अवसर पर पर्यावरणविद पवन सैनी वरिष्ठ भाजपा नेता अवधेश कटिहार नवीन उप्पल अनुज अग्रवाल डॉ गौरव बंसल पवन कुमार वाय के जैन आहूजा जसविंदर कौर रीना गुप्ता गीता सैनी मधु शर्मा शशि शर्मा कविता मिश्रा आशा रानी सहित क्षेत्र के अन्य निवासी उपस्थित रहे
।
Comments
Post a Comment