आज़ादी का अमृत महोत्सव स्वतंत्रता दिवस के मौक़े पर भोपुरा गाँव में हुआ विशाल दंगल





समीक्षा न्यूज संवाददाता
साहिबाबाद। क्षेत्रीय पार्षद विनोद कसाना ने बताया की आज़ादी के बाद से ही भोपुरा गाँव में विशाल दंगल कराया जाता है जिसे सभी भोपुरा गाँव के सम्मानित निवासी मिलकर कराते है ये दंगल 75वाँ दंगल है यूपी दिल्ली हरियाणा के पहलवानो ने इस दंगल में हिस्सा लिया । उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार मंत्री नरेंदर कश्यप जी ओर भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा जी राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल जी ओर गाँव के सभी सम्मानित लोगों ने वर्ल्ड गेम के गोल्ड मेडल विजेता पहलवान बबिता नागर यजुवेंद्र बैसला कोमनवेल्थ गेम की कांस्य पदक विजेता दिव्या काकरान को सम्मानित किया । फ़ाइनल कुश्ती 21000 की दोनो सुमित पहलवान खरकड़ी यूपी व मोनु दहिया हरियाणा ,शिंटू पहलवान ड़गरपुर काले पहलवान बम्हेटा की कुश्ती बराबर रही ।जयचंद मुखिया नत्थे प्रधान भीमसिंह सूबेदार महावीर सिंह महीपाल सिंह करणसिंह रामकला जगत सिंह कसाना श्रीकेश प्रधान चंदर सिंह पप्पू कसाना रघुवर चंदेला सुरेंद्र पहलवान डब्बी पहलवान संजय पहलवान अशोक कसाना अमित मुखिया विरेंद्र अरुण खारी विक्रम कसाना अनिल दरोग़ा ईश्वर कसाना टीटू विनोद कसाना देविराम अमित कसाना राजकुमार चंदेला  चंद्रप्रकाश चौहान अंकित गिरी नीरज अधाना जय कसाना सुनील प्रवेश जतन रोहित सुनील आदि उपस्तिथि रही

Comments