आरडब्लूए द्वारा भव्य स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम का किया आयोजन




समीक्षा न्यूज संवाददाता
साहिबाबाद।  76वा स्‍वतंत्रता दिवस के अवसर पर शालीमार गार्डन में शहीद स्थल महाराणा प्रताप वाटिका राधा कृष्णा पार्क आस्था सोसाइटी साईं मंदिर मार्ग प्लॉट नंबर 18 धीरज अपार्टमेंट रोज पार्क गुलमोहर पार्क दयानंद पार्क ग्रीन हाईवे ऋषभ पार्क जनकपुरी में आरडब्लूए द्वारा भव्य स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां पर मुख्य अतिथि पार्षद ओमवती देवी जी महानगर महामंत्री श्री पप्पु पहलवान जी जी के द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया ।  शहीद स्थल समिति के द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर बहुत ही सुंदर आयोजन किया गया जिसमे शहीद स्थल समति के सदस्य आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष पदाधिकारी निवासी कार्यकर्ता छोटे बच्चे आदि सम्मिलित हुए ।

Comments