गांव बेहटा मे हो रहा आर्य समाज मन्दिर का पुनर्निमाण : मनोज धामा




समीक्षा न्यूज संवाददाता

लोनी। गांव बेहटा हाजीपुर मे आर्य समाज मन्दिर के पुनर्निमाण के लिये पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनोज धामा ने नींव रखी। 

इस अवसर पर लोनी नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष मनोज धामा का ग्राम वासियों ने फूल-माला पहनाकर व पुष्प वर्षा कर स्वागत किया । 

इस शुभ अवसर पर शिव पूजन आचार्य जी के दूारा बहुत ही सुन्दर मंत्रोच्चार केे साथ हवन-पूजन किया तथा मनोज धामा सहित सभी ग्राम वासियों ने हवन मे सामग्री के साथ आहुति दी । 

पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष ने आर्य समाज मन्दिर के पुनर्निमाण की नींव रखी तथा आचार्ज जी के दूारा विधिवत् रूप से पूजा -पाठ कराया ।

तथा मनोज धामा ने गांव व क्षेत्र की शांति के लिये मनोकामना की ।

इस अवसर पर गांव के बडे -बुजुर्ग राजेन्द्र धामा, हरबीर खलीफा, राजबीर सिंह आर्य,रामकुमार आर्य,सोती धामा,नीरज धामा,रौनक आर्य,कपिल आर्य,महावीर धामा,देवेन्द्र शर्मा ,रामकुमार भारदूाज,योगेन्द्र भारदूाज, डाक्टर ब्रजपाल, सभासद निशांत धामा, सोनू धामा, रामकुमार सहित सैकडों की संख्या मे गांव के नौजवान साथी उपस्थित रहे ।

Comments