साहिबाबाद। वार्ड 20 भोपुरा क्षेत्र से पार्षद विनोद कसाना ने अपने वार्ड में हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत घर घर जाकर तिरंगा वितरण कर अभियान की शुरुआत की । पार्षद विनोद कसाना ने पार्टी के हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत भोपुरा गाँव व तुलसी निकेतन कालोनी में घर घर जाकर तिरंगा झंडा वितरण किया । दो हज़ार झंडे इस अभियान के अंतर्गत क्षेत्र में बाँटे जायेंगे ।आज 700 झंडे बाँटे गए ,आगामी 15 अगस्त तक लक्ष्य पूर्ण होगा । आम जन मानस में ग़ज़ब उत्साह दिख रहा है सभी लोगों ने एक सुर में कहा कि आज़ादी के 75वें अमृत महोत्सव को हम बड़ी धूमधाम से मनाएँगे ओर हर घर पर तिरंगा लहरायेंगे ।भीमसिंह सूबेदार ,महावीर सिंह ,नत्थे प्रधान डब्बी पहलवान ,जगवीर कसाना संजय कसाना ,विनोद कसाना ,देविराम कसाना ,अनिल दरोग़ा ,ईश्वर टीटू बिजेंद्र सिंह ,अशोक चोधरी ,संजय पहलवान ,विक्रम कसाना नरेश चंदेला ,सुरेंद्र चंदेला अमित कसाना सोनू मनीष कसाना हिमांशु कसाना दयचंद अमर सिंह जयपाल भोला बुद्धि मनोज दिनेश रावत रजिंदर सिंह राकेश शर्मा योगेश उपस्तिथि रही ।
Comments
Post a Comment