वार्ड 89 में स्थापित हुए 10 दिवसीय सिद्धिविनायक: सिद्धि प्रधान अग्रवाल



समीक्षा न्यूज संवाददाता

गाजियाबाद। दुखों को हरने वाले विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश जी की स्थापना वार्ड 89 सेक्टर 5 वैशाली में पंडाल लगाकर बड़े धूमधाम के साथ स्थापित किए गए भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा पश्चिम उत्तर प्रदेश सिद्धि प्रधान अग्रवाल के द्वारा वैशाली सेक्टर 5 में सिद्धिविनायक जी की स्थापना करने भारतीय जनता पार्टी महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा एवं महामंत्री पप्पू पहलवान पूजा अर्चना के साथ गणपति बाबा को स्थापित करते हुए नजर आए महिला मोर्चा क्षेत्रीय मंत्री सिद्धि प्रधान अग्रवाल के द्वारा पिछले 10 वर्ष से वैशाली सेक्टर 5 में गणेश जी स्थापित की जारही हैं जिसमें गणेश भक्तों ने हमेशा पूर्ण भक्ति के साथ बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया इस वर्ष भी गणपति बप्पा को ढोल नगाड़ों के साथ व डीजे के साथ वैशाली सेक्टर 5 वार्ड 89 में स्थापित किया गया इस दौरान महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा और महामंत्री पप्पू पहलवान ने पूर्ण भक्ति के साथ गणेश जी को स्थापित कर आयोजकों को बधाई दी और गाजियाबाद महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने गाजियाबाद की जनता के लिए सुख शांति व समृद्धि की प्रार्थना सिद्धिविनायक जी से की 

इस दौरान वसुंधरा मंडल और महानगर के पदाधिकारी भी विशेष रूप से उपस्थित रहे ।



Comments