धनसिंह—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद, जनपद गाजियाबाद के तत्वाधान में आयोजित 14 सूत्रीय मांगों के समर्थन में प्रदेश के प्रत्येक जनपद में जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर धरना एवं ज्ञापन देने के क्रम में जनपद गाजियाबाद में भी जनपदीय इकाई द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय गाजियाबाद पर धरना दिया गया और 14 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन पत्र श्री राजेश श्रीवास, जिला विद्यालय निरीक्षक गाजियाबाद को सौंपा गया। 14 सूत्रीय मांगो में अद्यतन कार्यरत तदर्थ प्रधानाचार्यो के विनियमितीकरण, विद्यालय में शुल्कों का पुनः निर्धारण, स्ववित्त पोषित विद्यालयों को अनुदान, केंन्द्र की भांति चिकित्सा सुविधा, पुरानी पेंशन आदि प्रमुख मांग है।
इस अवसर पर उ०प्र० प्रधानाचार्य परिषद् के प्रांतीय उपाध्यक्ष एवं शम्भुदयाल इण्टर कॉलिज के प्रधानाचार्य श्री देवेन्द्र कुमार श्री ओमप्रकाश सिंह, जिलाध्यक्ष गांधी विद्यालय इ०का० रावलीकला, श्री कर्मवीर सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष, सेठ मुकन्दलाल इ०का गा०बाद श्री ज्ञानेश कुमार, कोषाध्यक्ष, कैलाशवती ५० का० अर्थला श्रीमती सारिका चान्दना, प्रधानाचार्या किसान नेशनल इ०कॉo, मुरादनगर, श्रीमती सुलक्षणा दारापुरी, प्रधानाचार्या रूकमणी मोदी गर्ल्स इ० कॉ०. मोदीनगर श्री राजकुमार सिंह, प्रधानाचार्या एच०एच०के०एम० इण्टर कॉलिज गाजियाबाद, श्री तेजपाल सिंह, प्रधानाचार्य के०आर० इण्टर कॉलिज, चिरोडी, श्री यशपाल सिंह प्रधानाचार्य सर्वोदय ३०का फजलगढ़, श्री विनोद सिंह यादव, अध्यक्ष माध्यमिक शिक्षक संघ जनपद गाजियाबाद उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment