वाचस्पति रयाल
समीक्षा न्यूज
स्वा० शिविर में 90 लोगों की जाँच,चश्मे व दवाइयाँ निःशुल्क की वितरित
नरेन्द्रनगर। प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर उत्तराखंड की हसीन वादियों की ओर बड़ी संख्या में पर्यटकों का बढ़ता रुख देख,यहाँ की प्रदेश सरकार भी होटल व्यवसाय को बढावा दे रही है।
यही कारण है कि ऊर्जा व पर्यटन प्रदेश के नाम से मशहूर होता जा रहा उत्तराखंड प्रदेश में मौजूदा वक्त पूँजीपतियों के बीच होटलों के निर्माण में होड़ सी लगी हुई है।
नरेन्द्रनगर विधानसभा क्षेत्र में निर्मित दर्जनों बड़े नामीगिरामी होटलों में होटल अमाया ग्रुप ना सिर्फ अपने व्यवसाय में तरक्की कर रहा है बल्कि सामाजिक सरोकारों से जुड़ी समस्याओं के निदान के लिए अपने कदम आगे बढ़ा रहा है।
बताते चलें कि क्षेत्र वासियों की स्वास्थ्य सेवाओं की आवश्यकताओं के मध्यनजर होटल अमाया ग्रुप ने नरेन्द्रनगर विधानसभा की ग्राम पंचायत पाथों के पंचायत भवन में एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ डाक्टरों व सहायकों की टीम आमंत्रित कर अनेकों रोगों से पीड़ित मरीजों की स्वास्थ्य जाँच की।
इस दौरान भारी संख्या में विभिन्न रोगों से ग्रसित ग्रामीण मरीज स्वास्थ्य की जांच कराने शिविर में पहुंचे।
होटल अमाया ग्रुप के अनुरोध पर डॉक्टर जगदीश जोशी के नेतृत्व में स्वास्थ्य प्रशिक्षण दल ग्राम सभा पाथों पहुंचा, टीम के पहुंचते ही गांव के लोग समूह में अपना स्वास्थ्य प्रशिक्षण कराने शिविर में पहुंचे,जहां पर कुल 90 लोगों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया।
स्वास्थ्य शिविर लगाये जाने पर लोगों में बड़ा उत्साह था।
बताते चलें कि यूँ तो नरेन्द्रनगर विधानसभा क्षेत्र में दर्जनों नामीगिरामी होटल हैं,मगर होटल अमाया ग्रुप ऐसा पहला होटल है, जिसके प्रबंधन तंत्र द्वारा जन सरोकारों से जुड़ी समस्याओं के निराकरण हेतु उचित दिशा में उठाये गये कदम की यहाँ क्षेत्र में लोग जमकर प्रशंसा कर रहे हैं,होटल अमाया ग्रुप के प्रबंधन तँत्र पर क्षेत्र के गरीब,असहाय, पीड़ितों को भरोसा है कि इस तरह के नि:शुल्क कैम्प लगाये जाते रहने से उन्हें भविष्य में भी राहत मिल सकेगी
गांव के उप प्रधान रघुवीर सिंह ने बताया कि ऐसे स्वास्थ्य परीक्षण शिविर समय-समय पर गांव में लगाये जाने से गरीब व जरूरत मंदों को अवश्य स्वास्थ्य लाभ मिल सकेगा और लोगों को अपने स्वास्थ्य की जांच कराने के लिए जगह- जगह की ठोकरें खाने को मजबूर नहीं होना पड़ेगा।
इस नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टर स्त्री रोग विशेषज्ञ,फिजिशियन, ईएनटी सर्जन आदि के द्वारा रक्त जांच, बीपी, शुगर जांच ,दवाइयां तथा जरूरतमंद लोगों को चश्मे नि:शुल्क वितरित किये गये।
इस नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण में विशेष सहयोग के रूप में नीतेश चौहान की भागीदारी की क्षेत्र के लोगों ने भूरी-भूरी प्रशंसा की।
इस स्वास्थ्य परीक्षण नि:शुल्क आयोजन हेतु ग्राम वासियों ने होटल अमाया का आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में डॉक्टर नवीन, डॉक्टर सत्येंद्र, डॉ निधिश्री, विनीता नेगी, विजेंद्र रावत ,दीपिका राणा, नीलम, चैता देवी केतुरा, इंजीनियर जय हिंद सिंह आदि लोग उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment