समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। नेहरू युवा केन्द्र गाजियाबाद के तत्वावधान में शम्भूदयाल डिग्री कालेज में राष्ट्रीय संविधान दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया,
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य सभा सांसद डा0 अनिल अग्रवाल ने युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारे देश का संविधान इतना उत्कृष्ट संविधान है कि उसी के कारण एक गरीब मजदूर और किसान का बच्चा भी देश के सर्वोच्च पद राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के पद पर पहुँच सकता है।
उन्होंने कहा कि हमारे देश के संविधान के कारण ही देश के गरीब से गरीब नागरिकों को भी मताधिकार प्राप्त है, उन्होंने कहा कि आपके संवैधानिक अधिकार के कारण ही आज देश में ऐसी सशक्त सरकार है कि हमारे देश की सीमाओं को कोई छू भी नहीं सकता,
कार्यक्रम के अध्यक्ष और शम्भूदयाल कालेज के प्राचार्य डा0 अखिलेश मिश्र ने युवाओं को सम्बोधित करते हुए संविधान की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला,
नेहरू युवा केन्द्र गाजियाबाद के उपनिदेशक देवेन्द्र कुमार के व्दारा अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम के उद्देश्य और उसकी पृष्ठभूमि पर प्रकाश डाला.
कार्यक्रम में संदर्भ व्यक्ति के रूप में डा0 रोचना मित्तल विभागाध्यक्ष, राजनीति विज्ञान ने संविधान के इतिहास, एवं संविधान निर्माण की कहानी, अनुसूची एवं अनुच्छेद पर विस्तृत जानकारी दी.
डा0 साकेत सिसोदिया प्रोफेसर राजनीति विज्ञान विभाग शम्भूदयाल कालेज के व्दारा मौलिक अधिकार एवं कर्तव्य, संविधान संशोधन, आदि पर विस्तृत प्रकाश डाला.
डा0 रीना शर्मा एवं डा0 प्रियंका गंगवार,कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना का कार्यक्रम के संयोजन में विशेष योगदान रहा.
कार्यक्रम में संविधान के सम्बन्ध में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन नेहरू युवा मण्डल अशोक विहार लोनी के अध्यक्ष सनोबर खान के संयोजन में किया गया जिसमें 100 युवाओं ने प्रतिभाग किया तथा इसमें उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले 30 युवाओं को सर्टिफिकेट और मैडल देकर सम्मानित किया गया, जिन युवाओं को सम्मानित किया गया उनमें प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले चांदनी, प्रीति (रोहताश), अरविंद कुमार, शिवानी (राजेंद्र), सुमय्या, हर्षवर्धन, आंचल, शिवानी (बद्रीप्रसाद), प्रियांशु (वीरेंद्र), विपुल त्यागी, शिव तथा द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले पायल, हनी, अंशु कुमार, दीपक कुमार, तनु, पिंकी, उमंग सागर, अभिषेक कुमार, गौरव शर्मा, रविन्द्र कुमार, प्रियांशु , मुकेश कुमार एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले मुस्कान, रिशु सिंह, इकरा सैफी,सौरभ को सम्मानित किया गया,
इस अवसर पर स्वच्छ भारत कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले युवाओं को भी सम्मानित किया गया तथा इस कार्य में अच्छा काम करने के लिए उत्तम प्रयास संस्था के ललित मोहन शर्मा और ललित कुमार बत्रा को भी सर्टिफिकेट और समृति चिंह देकर सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम का संचालन करते हुए नेहरू युवा केन्द्र गाजियाबाद के लेखा एवं कार्यक्रम सहायक मुकन्द वल्लभ शर्मा ने देश भक्ति की रचना "एक नालायक बेटे ने अपनी सीधी साधी माँ से कहा" को सांसद जी सहित सभी ने बहुत सराहा गया.
कार्यक्रम में राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक प्राची एवं तालिब, नीरज यादव, निशा योगिनी, अंजुम लोनी शिवप्रताप, आदि का विशेष सहयोग रहा.
Comments
Post a Comment