समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। वीवीआई नेहरू स्टेडियम में चल रहे मैच में महानिरीक्षक आईजी प्रवीण कुमार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज जी एस पी ग्रामीण ईरज रजा सहायक पुलिस अधीक्षक निमिष पाटिल ने की। वीवीआई नेहरू स्टेडियम में 23 वी इंटर जोन प्रतियोगिता का सुभारंभ किया गाजियाबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में4विकेट पर 247 रन बनाए शिवकुमार ने 90 राहुल डागर 62 अमन व राहुल मालिक ने 26 रन बनाए हरेंद्र ने 2विकेट लिए जवाब में सहारनपुर की टीम 14 ओवर में 101 रन पर आउट हो गई स्वेतेंदर 31 व सूरज 29 का योगदान दिया राहुल व विवेक ने 4/4 विकेट लिए राहुल मालिक मैन ऑफ़ द मैच विवेक बेस्ट बॉलर शिवकुमार बेस्ट बैट्समैन बने।
Comments
Post a Comment