20 घंटे के अंदर अपहृत बच्चे को सकुशल बरामद कर किया खुलासा



समीक्षा न्यूज संवाददाता

गाजियाबाद। गाजियाबाद की विजय नगर थाना पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी महज 20 घंटे के अंदर 3 वर्षीय अपहृत बच्चे को सकुशल बरामद करते हुए दो अपहरणकर्ताओं को मुठभेड़ के बाद किया गिरफ्तार, बच्चे को छोड़ने की एवज में 20 लाख रुपए की मांगी गई थी फिरौती।

दिल्ली से सटे गाजियाबाद के थाना विजयनगर पुलिस को एक बड़ी कामयाबी उस वक्त हाथ लगी। जब महज 20 घंटे के अंदर अपह्रत बच्चे को मुठभेड़ के बाद सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस की माने तो अपहरण किए गए 3 वर्षीय बच्चे के घरवालों से अपहरणकर्ताओं ने 20 लाख की फिरौती मांगी थी। जैसे ही इसकी जानकारी पुलिस को मिली तो पुलिस ने अपना जाल बिछाया और मुठभेड़ के बाद दो अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से अवैध हथियार और एक चोरी की मोटरसाइकिल के अलावा घटना में प्रयुक्त एक मोबाइल फोन भी बरामद किया है।



इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए गाजियाबाद के एसएसपी मुनीराज ज़ी ने बताया कि 8 नवंबर को देर शाम विजयनगर पुलिस को सूचना मिली कि एक 3 वर्षीय अथर्व उर्फ अरथु पुत्र नितिन चौहान निवासी गली नंबर 4 बहरामपुर थाना विजय नगर गाजियाबाद से संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गया है। सूचना मिलते ही तत्काल प्रभाव से पुलिस मौके पर पहुंची और इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई। इसकी जानकारी जैसे ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को मिली तो उन्होंने बच्चे की सकुशल बरामदगी के लिए थाना विजयनगर स्वाट टीम, पुलिस अधीक्षक नगर स्वाट टीम एवं सर्विलांस टीम समेत कुल 5 टीमों का गठन किया गया। इस दौरान पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि बच्चे के परिजनों से बच्चे को उसके मां बाप को सकुशल देने के लिए 20 लाख की फिरौती मांगी गई है। सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल प्रभाव से एक्शन में आई और महज 20 घंटे के अंदर ही  दो शातिर अभियुक्तों को मुठभेड़ बाद गिरफ्तार करते हुए अपहृत अथर्व उर्फ अरथु को सकुशल बरामद कर लिया।

एसएसपी ने बताया कि सर्विलांस टीम इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के आधार पर हिंडन नदी पुल पुस्ता पर अपराध बदमाशों को पुलिस पार्टी ने घेर लिया।लेकिन जब उन्होंने अपने आप को घिरा हुआ देखा तो उन्होंने पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान हेड कांस्टेबल देवप्रताप घायल हो गया।उधर पुलिस पार्टी की तरफ से भी बदमाशों पर फायरिंग की गई। जिसमें बदमाश सन्नी पुत्र गौरीशंकर निवासी ग्राम भटपुरा थाना कुरावली जनपद मैनपुरी के दाहिने पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया।



घायल बदमाश के कब्जे से एक देसी तमंचा और कारतूस एवं घटना में प्रयुक्त एक ओप्पो का मोबाइल, घटना में प्रयुक्त चोरी की अपाचे मोटरसाइकिल भी बरामद की। घायल बदमाश सन्नी और घायल हेड कांस्टेबल देवप्रताप को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। तथा अन्य गिरफ्तार अभियुक्त रामचरण पुत्र रमेश जाटव निवासी कछुवाहा थाना एका जिला फिरोजाबाद को गिरफ्तार करते हुए अपहृत बच्चे अथर्व उर्फ अर्थु को सकुशल बरामद कर लिया गया।फिलहाल दोनों का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है और अग्रिम कठोर वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है



Comments