समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले बिजली कर्मचारियों, अवर अभियंताओं व अभियंताओं ने अपनी मांगों को लेकर राजनगर मुख्यालय पर कार्य बहिष्कार करते हुए धरना दिया । विद्युत कर्मियों ने बताया कि काफी समय से अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन उस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
अपने ज्ञापन में विद्युत कर्मियों ने मांग की है कि सभी बिजली कर्मचारियों एवं अभियंताओं को पूर्व की तरह नौ, 14, 19 वर्ष की सेवा के उपरांत पदोन्नत पद के समयबद्ध वेतनमान प्रदान किए जाएं। ऊर्जा निगमों में चेयरमैन, प्रबंध निदेशकों एवं निदेशकों के पदों पर नियमानुसार चयन प्रक्रिया की जाए, सभी कर्मियों की सुरक्षा के लिए पावर सेक्टर इम्पलाइज प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाए, सभी भत्तों का पुनरीक्षण किया जाए, ईआरपी व्यवस्था में प्रत्येक सेक्शन होल्डर्स को सैप आईडी उपलब्ध कराने संबंधी 15 सूत्रीय मांगे रखी हैं। इस प्रदर्शन में समिति संयोजक शैलेन्द्र दुबे, महासचिव जितेन्द्र सिंह गुर्जर, जयप्रकाश, महेन्द्र राय, गिरीश कुमार पाण्डेय, शशिकांत श्रीवास्तव आदि विद्युत कर्मी शामिल हुए।
Comments
Post a Comment