समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। मंगलवार उजाला समिति अध्यक्ष डॉ नीलम शर्मा ने अपनी शादी की 24 वीं सालगिरह पेड़-पौधे लगवा कर और अपनापन फाउंडेशन की सप्ताहिक रसोई मैं आश्रितों को भोजन वितरित कर मनाई उन्होंने कहा कि हमें कुछ ऐसे काम करने चाहिए जिससे हमें दूसरों का सानिध्य मिलता रहे अपनापन फाउंडेशन के संस्थापक अशोक गोयल जी और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सुदेश गोयल जी ने डॉक्टर नीलम शर्मा को और उनके पति कोमल शर्मा को शादी की सालगिरह पर बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी वही अपनापन फाउंडेशन महिला विंग की संयोजिका सीमा गोयल जी अमिता गोयल जी ने संस्था का पटका पहनाकर कर डॉक्टर नीलम शर्मा का सम्मान किया और बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी कोमल शर्मा जी ने अपने स्कूल के बच्चों के साथ इस शुभ अवसर पर पौधारोपण भी किया एक अच्छी सोच समाज में सकारात्मकता ला सकती हैहमें अपने शुभ अवसरों पर कुछ अच्छे और नेक काम करने चाहिए इसके अलावा संस्था के सदस्य उषा शर्मा ,रीना त्यागी, रितु गुप्ता, माया भारती, राजेश बंसल, विपिन अग्रवाल, अमिता गोयल ,रजनी गुप्ता, और सभी अपनापन फाउंडेशन के सदस्य मौजूद रहे
Comments
Post a Comment