पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के नेतृत्व में बड़ी कार्रवाई दो गैंगस्टर की 7 करोड़ रुपए की अवैध संपत्ति कुर्क


समीक्षा न्यूज 

गौतमबुद्ध नगर।  जिले में पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के नेतृत्व में अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार कड़ी कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में आज न्यायालय पुलिस आयुक्त, गौतमबुद्धनगर द्वारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही के करते हुए अभियुक्त मोहित कुमार गोयल पुत्र राजेश कुमार गोयल निवासी फ्लैट, गोल्फ स्टेट सेक्टर 65 जनपद गुरुग्राम, हरियाणा के द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गई सम्पत्ति को कुर्क करने के लिए निर्देश दे दिए है।

पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई, दो गैंगस्टर की 5.5 करोड़ रुपए की अवैध संपत्ति कुर्क

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार.. “अपराधियों के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए संजय गोयल और सुदेश कुमार की 7 करोड़ रुपये की अवैध रूप से अर्जित संपत्ति को गैंगस्टर अधिनियम के तहत कुर्क करने के आदेश पारित किए गए थे।”

Comments