समीक्षा न्यूज संवाददाता
गाजियाबाद। क्षेत्रीय पार्षद मनोज गोयल के प्रयासों से गाजियाबाद नगर निगम के द्वारा वार्ड नम्बर 72 स्थित कौशांबी वैशाली को गड्ढा मुक्त करने का अभियान चलाया गया। कनिष्ठ अभियंता संजय गंगवार की देखरेख में मैक्स हॉस्पिटल एवं सन वैली स्कूल वाली रोड की मरम्मत करवाई गई। पार्षद मनोज गोयल ने बताया कि प्रत्येक वर्ष इन सड़कों की मरम्मत करवाई जाती है । पार्षद गोयल ने कहा कि नगर निगम की बोर्ड बैठक में हमने इस मुद्दे को बड़े जोर शोर से उठाया था, जिसके बाद नगर निगम की महापौर और नगर आयुक्त ने उन्हें इस बात का आश्वासन दिया था कि जल्दी ही यह कार्य करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस कार्य को शीघ्रता पूर्वक करवाने के लिए हम मेयर और नगर आयुक्त को धन्यवाद ज्ञापित करते हैं, जिन्होंने मेरी बात को संज्ञान में लिया। पार्षद ने सड़क पर उतरकर निर्माण कार्य की गुणवत्ता की पड़ताल की। इस अवसर पर जूनियर अभियंता संजय गंगवार अवधेश कटिहार प्रितपाल सिंह उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment