​हिमाचल प्रदेश: ऋषभ राणा ने कांग्रेस प्रत्याशी का किया प्रचार, अधिक से अधिक मतों से जीताने की अपील की



समीक्षा न्यूज संवाददाता

हिमाचल प्रदेश। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले की पच्छाद विधानसभा में  ऋषभ राणा वरिष्ठ कांग्रेस नेता और सह प्रवेक्षक, पच्छाद—55, विधानसभा जिला सिरमौर हिमाचल प्रदेश ने हाल ही में पच्छाद विधानसभा का दौरा किया और कई बैठकों तथा डोर टू डोर इलैक्शन कै​म्पनिंग भी किया और कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती दयाल पयारी के लिए मतदाताओं ने वोट मांंगे और उन्हें अधिक से अधिक मतों से जीताने की गुजारीश की। इस अवसर पर उनके साथ सतेन्द्र नेहरू, सुरेन्द्र राणा, विजय शर्मा, भूपेन्द्र ठाकुर, अजय शर्मा, प्रमोद शर्मा, जसपाल राणा, जितेन्द्र ठाकुर, आदित्य पंडित आदि लोग मौजूद रहे।
























Comments