प्रतीक माथुर के नेतृत्व में हुआ शशि कुमार व प्रवीण पाठक का जोरदार स्वागत



समीक्षा न्यूज 

साहिबाबाद। सह संयोजक सोशल मीडिया प्रतीक माथुर के नेतृत्व मे सह संयोजक प्रदेश एवं पश्चिमी क्षेत्र सोशल मीडिया प्रभारी शशि कुमार सह संयोजक क्षेत्रीय सोशल मीडिया प्रवीण पाठक का पुष्पगुच्छ देकर महानगर कार्यालय नेहरू नगर पर सोशल मीडिया के कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया। महानगर कार्यालय पर सोशल मीडिया विभाग की एक बैठक हुई जिसमें जिले महानगर मंडल मोर्चा के सोशल मीडिया के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 

मुख्य वक्ता सह—संयोजक प्रदेश शशि कुमार ने बताया की सोशल मीडिया विभाग भाजपा का सबसे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी वाला विभाग है। बीजेपी ने उत्तर प्रदेश गाजियाबाद में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव को जीतने का संकल्प ले लिया है।  हमारा प्रत्याशी ही कमल का फूल है। हमने अभी तक उम्मीदवार घोषित नहीं किए हैं, लेकिन प्रचार का आगाज कर दिया है और हमारे बूथ पर बीजेपी के पार्षद और महापौर का जो भी उम्मीदवार होगा, सोशल मीडिया विभाग उसको जीत दिलवाएगा। 

इस अवसर पर 26 11 पर मुम्बई पर हुए हमलो में शहीद व आहत हुए वीर एवं निर्दोष लोगों को पुष्प अर्पित कर भावपूर्ण श्रदांजलि दी गयी । आज इस सोशल मीडिया विभाग की बैठक में  नितिन जिंदल राहुल प्रकाश अनुराग मिश्रा सुनील कुमार बिंद संजय कुमार प्रजापति अश्वनी कुमार अग्रवाल वैभव सक्सैना ललित अत्तारी पवन गोस्वामी सूरज गोस्वामी अमर कुमार सम्मिलित हुए।



Comments