समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। गाजियाबाद में पुलिस कमिश्नरेट लागू हो जाने पर पहले पुलिस कमिश्नर के पद पर 2003 बैच के आईपीएस अजय कुमार मिश्रा नियुक्त किए गए हैं। 2003 बैच के आईपीएस अजय मिश्रा यूपी पुलिस में कांस्टेबल के पद से रिटायर कुबेर नाथ मिश्रा के पुत्र हैं। अजय कुमार मिश्रा तेज तर्रार छवि के अधिकारी माने जाते हैं। वह यूपी के विभिन्न जिलों में रह चुके हैं। इनमें वह एसएसपी कानपुर, एसपी एटीएस, एसएसपी बनारस, एसपी सुलतानपुर, एसपी बागपत शामिल हैं। सुल्तानपुर में 2006 में तैनाती के दौरान कई बड़े अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करने पर वह चर्चा में आए थे। 2015 में वह प्रतिनियुक्ति पर केंद्र में चले गए थे। उन्हें इंटेलीजेंस ब्यूरो में तैनात किया गया था। हाल ही में सात सितंबर को उनकी यूपी में वापसी हुई। तब से डीजीपी कार्यालय से संबद्ध थे। सोमवार को देर रात आई सूची में अजय मिश्रा का नाम तय कर दिया गया। इसके बाद अब उन्होने गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर का पदभार ग्रहण कर लिया है।
वह गाजियाबाद के पहले पुलिस कमिश्नर तैनात किए गए हैं। इसके साथ कमिश्नरेट को चलाने की पूरी जिम्मेदारी अजय कुमार मिश्रा पर है। गाजियाबाद में पहले पुलिस कमिश्नर के तौर पर अजय मिश्रा के ऊपर बहुत बड़ी जिम्मदारी है. वह किस तरह से शहर में अपराध पर लगाम लगता हैं पूरे प्रदेश की नजरें उन पर रहेंगी। अजय मिश्रा के पिता भी यूपी पुलिस से सेवानिवृत्त हैं, अजय कुमार मिश्रा को यूपी के हर क्षेत्र का भौगोलिक ज्ञान है तथा अपराध की रोकथाम व अपराधों पर काबू पाने में पूरी तरह सक्षम है।
Comments
Post a Comment