श्याम बाबा व राधा कृष्ण जी की मूर्ति की स्थापना पर होगा भण्डारे का आयोजन: श्रीमति रीना पत्नी सोमवीर सिंह सोनी



समीक्षा न्यूज

गाजियाबाद। वार्ड 30 सदरपुर पार्षद श्रीमति रीना पत्नी सोमवीर सिंह सोनी ने सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि जय श्री श्याम जी की मूर्ति की स्थापना और राधा कृष्ण जी की मूर्ति की स्थापना 27.11.2022 को ई—ब्लॉक मंदिर गोविंदपुरम बस स्टैंड में की जा रही है। मेरा सभी श्याम बाबा प्रेमियों से हाथ जोड़कर अनुरोध है कि आप परिवार सहित श्याम बाबा की मूर्ति व राधा कृष्ण जी की मूर्ति की स्थापना में जरूर सम्मिलित हो और भंडारे का भी आयोजन किया जा रहा है और श्री श्याम बाबा और राधा कृष्ण जी की मूर्ति को नगर का भ्रमण कराया जाएगा सुबह 9:00 बजे सभी लोग भ्रमण व भण्डारे में भी शामिल हो। 

Comments